पाकुड़: संताल-परगना में चुनाव प्रचार के दौरान जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पाकुड़ में सम्मेलन में भाग लेने के बाद हेमंत ने कहा कि संताल की तीन लोकसभा सीट पर महागठबंधन की जीत होगी.
संताल में 3 सीट महागठबंधन के नाम, इस बार भी नहीं होगी बीजेपी की मंशा सफल: हेमंत - ईटीवी भारत झारखंड
संताल-परगना में चुनाव प्रचार के दौरान जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पाकुड़ में सम्मेलन में भाग लेने के बाद हेमंत ने कहा कि संताल की तीन लोकसभा सीट पर महागठबंधन की जीत होगी.
नेता प्रतिपक्ष हेमंत ने कहा कि भाजपा की मंशा 2014 में सफल नहीं हुई थी और इस बार के लोकसभा चुनाव में भी इस क्षेत्र की जनता उसे खारिज करेगी. प्रधानमंत्री का चेहरा अपने देश में कम विदेशों में ज्यादा दिखता है. झारखंड में विरोधियों को अपना जमानत बचाना मुश्किल होगा.
सोरेन ने कहा कि भाजपा शासनकाल में कुछ नहीं हुआ है. इसलिए लोग अब पीएम के चेहरा को देखना तक नहीं चाहते. हेमंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट कटवा का कोई वजूद नहीं है. सड़क पर घूमने वाले लोग भी चुनाव में खड़ा हो जाते हैं और ऐसे लोगों के लिए कुछ कहना बेकार है.