गोड्डा: झारखंड में गोड्डा लोकसभा के नामांकन की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को है. भाजपा उम्मीदवार के रूप में सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को पर्चा भर दिया है. घोषणा के तहत जेवीएम नेता प्रदीप यादव महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में आखिरी दिन 29 को नामांकन करेंगे. अब तक सीधे मुकाबले की स्थिति थी, लेकिन कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने पर्चा खरीद कर दोनों दल के उम्मीदवार की बीपी हाई कर दी है.
बता दें कि गोड्डा में सांसद निशिकांत दुबे पिछला दो चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में जीतते रहे हैं. ऐसे में इस बार भी निशिकांत दुबे चाहेंगे कि फुरकान अंसारी चुनावी मैदान में उतरकर अल्पसंख्यक मतों में बड़ी सेंधमारी करे. यही कारण है कि निशिकांत दुबे सभी मंच से बोलते रहे है कि फुरकान अंसारी से ही उनका असली मुकाबला है और पिछले चुनाव में 3 लाख 20 हजार मत कांग्रेस के नहीं बल्कि फुरकान अंसारी के अपने हैं.