झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

2004 में पिता को चटा चुके हैं धूल, इस बार बेटा से है मुकाबला

हजारीबाग में चुनाव त्रिकोणीय होने जा रहा है. ऐसे में सभी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है. गुरुवार को हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार जमकर निशाना साधा है.

By

Published : Apr 25, 2019, 8:10 PM IST

प्रत्याशी भुवनेश्वर मेहता का बयान

हजारीबाग: जिले में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है और चुनाव त्रिकोणीय होने जा रहा है. ऐसे में सभी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है. गुरुवार को हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए हैं.

प्रत्याशी भुवनेश्वर मेहता का बयान


भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि हजारीबाग में दो उम्मीदवार धनबल के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ किसान का बेटा चुनावी मैदान में है. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों को चुनावी दंगल के कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने दोनों के बारे में जनता से कहा कि वह अरबपति हैं तो दूसरी तरफ किसान का बेटा आपसे वोट मांग रहा है. भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि कुशवाहा समाज के लोग, आदिवासी समाज के लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं.


पूर्व सांसद का कहना है कि इस बार कांग्रेस को यहां परिणाम भुगतना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने देर से और दबाव में उम्मीदवार उतारा है तो दूसरी ओर जयंत सिन्हा 5 साल से सांसद हैं, लेकिन उन्हें 95% लोग नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार हजारीबाग में मुकाबला बीजेपी से है. भुनेश्वर प्रसाद ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने हवाई अड्डा पर राजनीति किया तो मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी जल्दबाजी में किया है और इसका राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है बीजेपी.


भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि इस बार जल, जंगल और जमीन का मुद्दा है. ओबीसी, दलित, एसटी को आरक्षण का उचित लाभ, रोजगार, कृषि कर्ज माफ करने, पारा शिक्षक, आंगनवाड़ी और शोषित वर्ग अधिकार दिलाने के लिए वो चुनाव लड़ रहे हैं. सीपीआई उम्मीदवार भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने ताल ठोकते हुए कहा है कि 2004 में यशवंत सिन्हा को हराया था. ठीक उसी प्रकार से इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा को धूल चटा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details