रांची: इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा होने में 4 से 5 घंटे का विलंब हो सकता है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते ने इस बात की जानकारी दी है. उनके मुताबिक झारखंड के 14 सीटों के लिए 23 मई को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. पोस्टल बैलट की गिनती के बाद अलग-अलग मतगणना कक्ष में ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी.
ईवीएम के मतों की गिनती पूरी होने के बाद सभी संसदीय क्षेत्रों के हर विधानसभा क्षेत्र से रैंडमली चुने गए 5 मतदान केंद्रों के वीवीपैट की पर्ची की गिनती कर इसका मिलान ईवीएम से प्राप्त मतों से किया जाएगा. इस बार के मतगणना में वीवीपैट से प्राप्त पर्ची की गिनती और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए प्रोटोकॉल के पालन के कारण मतगणना कार्य समाप्त होने में पूर्व चुनावों की अपेक्षा 4-5 घंटे अधिक समय लगने की संभावना है.
प्रत्याशी/एजेंट और ऑब्जर्वर की मौजूदगी में खुलेगा स्ट्रांग रूम
एल ख्यांग्ते ने बताया कि मतगणना के दिन सभी संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशियों/ एजेंटों और भारत निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर की मौजूदगी में स्ट्रांग रुम को खोला जाएगा. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इसके साथ ही ईवीएम के मतों की गिनती प्रक्रिया शुरु होने के पूर्व उसके एड्रेस टैग, सील और सीरियल नंबर का भी मिलान होगा, ताकि ईवीएम को लेकर प्रत्याशियों व उनके मतगणना एजेंटों को किसी तरह का कोई संशय नहीं हो.
एल ख्यांग्ते ने बताया कि मतगणना कार्य चरणबद्ध तरीके से होगा. एक चरण की समाप्ति के बाद ही अगले चरण के मतों की गिनती की जाएगी. इसके लिए प्रत्येक मतगणना हॉल में हर टेबल पर काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर और एक माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे. हर मतगणना हॉल के लिए एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
14 सीटों पर 1442 टेबल पर होगी मतों की गिनती
एल ख्यांग्ते ने बताया कि झारखंड के 14 लोकसभा सीटों की मतगणना विधानसभा क्षेत्र के आधार पर होगी. इस बाबत 81 विधानसभा क्षेत्र के लिए 81 हॉल में मतगणना होगी.
झारखंड के 14 मतगणना केंद्रों का विवरण
- राजमहल (एसटी) लोकसभा सीट के लिए साहिबगंज जिले का गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, लोहांडा
- दुमका (एसटी) सीट के लिए दुमका जिले का गवनर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज
- गोड्डा सीट के लिए गोड्डा जिले का गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, सिलकटिया
- चतरा सीट के लिए चतरा जिले का चतरा कॉलेज
- कोडरमा सीट के लिए गिरिडीह जिले का एग्रीकल्चर प्रोडक्शन मार्केटिंग यार्ड, पचंबा
- गिरिडीह सीट के लिए बोकारो जिले का वेयरहाउस, बाजार समिति, चास
- धनबाद सीट के लिए धनबाद जिले का ए.पी.एम.सी
- रांची सीट के लिए रांची जिले का कृषि बाजार समिति, पंडरा
- जमशेदपुर सीट के लिए जमशेदपुर जिले का को-ऑपरेटिव कॉलेज
- सिंहभूम (एसटी) सीट के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले का महिला कॉलेज, चाईबासा
- खूंटी (एसटी) सीट के लिए खूंटी जिले का बिरसा कॉलेज
- लोहरदगा (एसटी) सीट के लिए गुमला जिले का गुमला पॉलीटेक्निक, चंदाली
- पलामू (एससी) सीट के लिए मेदिनीनगर जिले के एग्रीकल्चरल मार्केटिंग यार्ड, बैरिलिया
- हजारीबाग सीट के लिए हजारीबाग जिले का एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटि में सेंटर
संसदीय क्षेत्र के लिए अधिकतम चक्रों की संख्या का विवरण
- राजमहल (एसटी) साहिबगंज 23
- दुमका (एसटी) 20
- गोड्डा 26
- चतरा 28
- कोडरमा 30
- गिरिडीह 19
- धनबाद 28
- रांची 21
- जमशेदपुर 21
- सिंहभूम (एसटी) 24
- खूंटी (एसटी) 16
- लोहरदगा (एसटी) 27
- पलामू (एससी) 27
- हजारीबाग 25