झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

गोपाल साहू के नामांकन में जुटे कांग्रेस के कई दिग्गज, कहा- पूरे देश में है कांग्रेस की लहर - ईटीवी भारत झारखंड

कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू के नामांकन में कांग्रेस के कई कद्दावर नेता हजारीबाग पहुंचे, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, धीरज साहू, ददई दुबे, प्रदीप बलमुचू शामिल थे. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने पूरे राज्य में कांग्रेस की जीत का दावा किया.

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं का बयान

By

Published : Apr 18, 2019, 8:51 PM IST

हजारीबाग: कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू के नामांकन में कांग्रेस के कई कद्दावर नेता हजारीबाग पहुंचे, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, धीरज साहू, ददई दुबे, प्रदीप बलमुचू शामिल थे. इस दौरान राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने हजारीबाग समेत पूरे राज्य में कांग्रेस की जीत को लेकर दावा किया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं का बयान


उनका कहना है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी से जनता नाराज है. इस कारण कांग्रेस को वोट देगी और सरकार भी बनेगी. धीरज साहू गोपाल साहू के छोटे भाई हैं. ददई दुबे भी महागठबंधन के उम्मीदवार गोपाल साहू के समर्थन में हजारीबाग पहुंचे. ददई दुबे ने कहा कि महागठबंधन इस बार पूरे झारखंड में 14 के 14 सीट में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग जो कि भाजपा का गढ़ माना जाता है. इस गढ़ को इस बार कांग्रेस ध्वस्त करेगी और यहां से गोपाल साहू को सांसद बनाकर भेजेगी.


लोहरदगा के पूर्व सांसद और पूर्व आईपीएस ऑफिसर रामेश्वर उरांव ने गोपाल साहू की जीत को लेकर दावा किया. उनका कहना है कि इस बार पूरे देश में कांग्रेस की लहर है और कांग्रेस हजारीबाग से जीतेगी. इस बार बीजेपी के विरोध में अच्छा मौका उम्मीदवारों को मिला है और इसका फायदा भी दिखेगा. उन्होंने कहा कि वह हजारीबाग में एसपी रह चुके हैं और कई लोगों से तालुकात भी हैं और उन लोगों से जो जानकारी मिल रही है कि हजारीबाग के जनता भाजपा उम्मीदवार से नाखुश हैं.


कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रदीप बलमुचू ने मीडिया पर ही सवाल खड़ा किया. उनका कहना है कि मीडिया जिस तरह से मोदी को प्रोजेक्ट कर रही है. वह सही नहीं है. इस बार मोदी की सरकार केंद्र में नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि गांव में मोदी के खिलाफ लोग गोलबंद हो रहे हैं और देश को कमल पर विश्वास नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details