रांची: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को बीजेपी ने कांग्रेस पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया.
लोकसभा चुनाव 2019: आदिवासी वोट बैंक के लिए बीजेपी-कांग्रेस में घमासान - लोकसभा चुनाव
बीजेपी प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत को लोकसभा चुनाव में अकेला छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि भगत लोहरदगा से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनके लिए अभी तक अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के किसी नेता ने प्रचार नहीं किया है, जबकि वहां 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगत के साथ कांग्रेस व्यवहार कर रही है वह साफ नजर आ रहा है कि पार्टी आदिवासी नेतृत्व को स्वीकार नहीं करना चाहती है.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत को लोकसभा चुनाव में अकेला छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि भगत लोहरदगा से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनके लिए अभी तक अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के किसी नेता ने प्रचार नहीं किया है, जबकि वहां 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगत के साथ कांग्रेस व्यवहार कर रही है वह साफ नजर आ रहा है कि पार्टी आदिवासी नेतृत्व को स्वीकार नहीं करना चाहती है.
वहीं, बीजेपी के इन आरोपों को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. जेपीसीसी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि अगर बीजेपी को भगत को लेकर इतनी चिंता है तो पार्टी नेताओं को इस बार इलेक्शन में भगत की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भगत को कांग्रेस ने काफी सम्मान दिया है. एक तरफ पार्टी ने उन्हें विधायक बनाया, प्रदेश अध्यक्ष बनाया और अब लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है.