झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

3 मई को जमशेदपुर आएंगे UP के सीएम योगी आदित्यनाथ, विद्युत वरण महतो के समर्थन में करेंगे सभा

योगी आदित्यनाथ 3 मई को शहर के बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. जमशेदपुर की धरती पर योगी का ये पहला दौरा है. यहां वो बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में वो सभा करेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियों में लिए बीजेपी कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हुए हैं.

फाइल फोटो

By

Published : May 1, 2019, 7:39 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड में 3 सीट पर मतदान हो चुका है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. वहीं बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों को बुला रही है. 3 मई को बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर आएंगे.


योगी आदित्यनाथ 3 मई को शहर के बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. जमशेदपुर की धरती पर योगी का ये पहला दौरा है. यहां वो बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में वो सभा करेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियों में लिए बीजेपी कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हुए हैं. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण की टक्कर जेएमएम के चंपई सोरेन से है. 2014 में विद्युत वरण ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. जमशेदपुर में 12 मई को मतदान होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details