झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

एग्जिट पोट से उत्साहित BJP कार्यकर्ता बनवा रहे मिठाइयां, जश्न की कर रहे तैयारी

प्रदेश में बीजेपी ने गुरुवार की जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार के नतीजों के बाद पार्टी ने लड्डू बांटने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए बकायदा प्रदेश स्तर के नेता शहर से बाहर एक होटल में इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं.

जानकारी देते संवाददाता अमित मिश्रा

By

Published : May 22, 2019, 1:29 PM IST

रांची: एग्जिट पोल में बढ़त के रुझान से उत्साहित प्रदेश में बीजेपी ने गुरुवार की जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार के नतीजों के बाद पार्टी ने लड्डू बांटने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी 1001 किलो लड्डू बनवाने जा रही है, जिसे नतीजों के बाद लोगों के बीच बांटने की तैयारी है.

जानकारी देते संवाददाता अमित मिश्रा


इसके लिए बकायदा प्रदेश स्तर के नेता शहर से बाहर एक होटल में इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. बीजेपी के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने कहा कि यह पूरी तैयारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा सत्ता में आने को लेकर की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 14 लोकसभा सीट पर बीजेपी विजयी होगी और इसी को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है.


दरअसल, मौजूदा आंकड़ों के अनुसार राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से 12 पर फिलहाल बीजेपी के सांसद हैं, जबकि पार्टी इस चुनाव में 13 सीटों पर उम्मीदवार दिया है. वहीं, एक सीट पर सहयोगी आजसू पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. दो दिन पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वीकार किया कि राज्य की 13 सीटों पर पार्टी हर हाल में जीत दर्ज कराएगी, जबकि एक लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details