धनबाद: भाजपा प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह ने सोमवार को धनबाद लोकसभा के लिए अपना नामांकन कर दिया है. इससे पहले भाजपा प्रत्याशी की एक जनसभा जिला परिषद मैदान में हुई. यहां पर भाजपा के कई दिग्गज नेता पहुंचे. नामांकन में सीएम के आने की भी संभावना थी, लेकिन देर होने के कारण सीएम के आने से पहले ही पशुपति नाथ सिंह नामांकन के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंच गए.
भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह ने किया नामांकन, जनसभा में रघुवर दास भी हुए शामिल
भाजपा प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह ने सोमवार को धनबाद लोकसभा के लिए अपना नामांकन कर दिया है. इस दौरान जिले में एक जनसभा का आयोजन भी किया गया. जिसमें सीएम रघुवर दास शामिल हुए. सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
उपायुक्त कार्यालय में सीएम के आने के पूर्व ही नामांकन के लिए पहुंचकर पशुपति नाथ सिंह ने नामांकन किया. इसी बीच जिला परिषद के मैदान में जनसभा में सीएम रघुवर दास भी पहुंच गए. सीएम रघुवर दास के अलावा इस मंच पर महगामा विधायक अशोक भगत, बोकारो विधायक विरंचि नारायण, धनबाद विधायक राज सिन्हा, विधायक फूलचंद मंडल, धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल समेत कई भाजपा के बड़े नेता उपस्थित हुए.
जनसभा के दौरान सीएम रघुवर दास ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को जिस कार्यकर्ताओं ने सींचा है. कांग्रेस उन्हीं नेताओं को भूल गई है. यही कारण है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार भी बोरो प्लेयर है और धनबाद लोकसभा में बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक जैसे नेता रहने के बावजूद भी यहां पर एक रिजेक्टेड प्लेयर को कांग्रेस ने टिकट दिया है. सीएम ने धनबाद की जनता से अपील की कि भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह को भारी से भारी मतों से विजयी बनाए.