बोकारो: धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह के समर्थन में बुद्धिजीवियों के साथ यह संघोष्ठी आयोजित की गई. संगोष्ठी में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए शहर के गणमान्य लोगों अपील की गई. इस दौरान विपक्ष के उम्मीदवार कीर्ति आजाद पर भी जमकर निशाना साधा गया.
बोकारो में बुद्धिजीवियों के साथ बीजेपी की संगोष्ठी, पीएन सिंह के समर्थन में वोट देने की अपील - लोकसभा चुनाव
धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह के समर्थन में बुद्धिजीवियों के साथ यह बोकारो में संघोष्ठी आयोजित की गई. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का बहुमुखी विकास हुआ है. वहीं, दूसरी ओर विदेशों में भी भारत की सकारात्मक और रचनात्मक छवि बनी है. जिसके कारण आज दुनिया के देश भारत के साथ हैं. प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता के कारण भारत ने विकास का कीर्तिमान बनाया है तो वहीं महंगाई दर में लगातार गिरावट आई है.
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का बहुमुखी विकास हुआ है. वहीं, दूसरी ओर विदेशों में भी भारत की सकारात्मक और रचनात्मक छवि बनी है. जिसके कारण आज दुनिया के देश भारत के साथ हैं. प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता के कारण भारत ने विकास का कीर्तिमान बनाया है तो वहीं महंगाई दर में लगातार गिरावट आई है.
जीएसटी पर चर्चा करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि इससे देश को काफी फायदा हुआ है. एक देश एक कर का सपना मोदी सरकार ने पूरा किया. आतंकवाद और उग्रवाद पर भी अंकुश लगा है. एक ओर जहां उग्रवाद समाप्ति की ओर है तो वहीं अगले 5 सालों में आतंकवाद पर भी पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समर्पण भाव से देश की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष के पास सिर्फ एक मुद्दा है नरेंद्र मोदी को हटाना है, जबकि देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है.