रांचीः लोकसभा चुनावों में राज्य की 14 पार्लियामेंट्री सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी हर वह कदम उठाने के मूड में है जो पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करा सके. एक तरफ जहां संगठन और सरकार समन्वय बनाकर चुनाव के कैंपेनिंग में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ अब पार्टी भावनात्मक लगाव के जरिए भी वोट मांगने के मूड में है.
एकीकृत बिहार से सन 2000 में अलग हुए झारखंड राज्य का अभी भी वहां से 'इमोशनल अटैचमेंट' बरकरार है. इसी इमोशनल अटैचमेंट को बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में भुनाने के मूड में है.
पार्टी सूत्रों का यकीन करें तो अंतिम चार चरण में झारखंड के 14 संसदीय इलाकों में बिहार से अलग-अलग राजनेता आएंगे और चुनाव प्रचार करेंगे. चूंकि बिहार में भी सातों चरणों में चुनाव होने हैं इसलिए राजनेताओं की उपस्थिति फेज वाइज तय की जाएगी. उन राजनेताओं में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कईयों के नाम शामिल हैं.