साहिबगंज: बंगाल बीजेपी सांसद सह गायक बाबुल सुप्रीयो ने गुरुवार को राजमहल के श्रीधर गांव में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया. बाबुल ने राजमहल लोकसभा सांसद प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में वोट देने की अपील की.
राजमहल पहुंचे बाबुल सुप्रीयो, गाना गाकर लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील - राजमहल लोकसभा सीट
बंगाल बीजेपी सांसद सह गायक बाबुल सुप्रीयो ने गुरुवार को राजमहल के श्रीधर गांव में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया. बाबूल ने राजमहल लोकसभा सांसद प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान बाबुल सुप्रीयो ने बंगला में भाषण और गाना गाकर लोगों का दिल जीत लिया.
बाबुल सुप्रीयो का बयान
इस दौरान बाबुल सुप्रीयो ने बंगला में भाषण और गाना गाकर लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश तभी तक सुरक्षित है जब तक केंद्र में बीजेपी की सरकार है. बता दें कि झारखंड में अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को है. 19 मई को राज्य में 3 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
Last Updated : May 16, 2019, 6:40 PM IST