झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

निशिकांत दुबे के समर्थन में प्रचार करने गोड्डा पहुंची अन्नपूर्णा, कहा- मोदी देश की जरूरत

गुरुवार को अन्नपूर्णा देवी, गोड्डा निशिकांत दुबे के समर्थन में सभा करने पहुंची थी. सभा के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि ये स्वार्थ का महागठबंधन है. आज नरेंद्र मोदी देश की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में स्वार्थ की राजनीति को देखते हुए ही उन्होंने राजद को छोड़ा.

अन्नपूर्णा देवी का बयान

By

Published : May 16, 2019, 4:43 PM IST

गोड्डा: बीजेपी से कोडरमा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर बीजेपी में आना उनका निर्णय सही था. उन्होंने कहा कि जनता उनके इस निर्णय की सराहना कर रही है और उन्हें हर जगह सम्मान मिल रहा है.

अन्नपूर्णा देवी का बयान


गुरुवार को अन्नपूर्णा देवी, गोड्डा निशिकांत दुबे के समर्थन में सभा करने पहुंची थी. सभा के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि ये स्वार्थ का महागठबंधन है. आज नरेंद्र मोदी देश की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में स्वार्थ की राजनीति को देखते हुए ही उन्होंने राजद को छोड़ा.


इससे पहले अन्नपूर्णा जब भी गोड्डा आईं भाजपा के विरोध में वोट मांगती रही हैं. ऐसे में ये पहला मौका है जब वो गोड्डा में भाजपा के लिए वोट मांग रही हैं. बता दें कि महागठबंधन उम्मीदवार प्रदीप यादव और अनपूर्णा देवी दोनों ही यादव जाति से हैं. ऐसे में ये एक जातिगत ध्रुवीकरण का प्रयास भी माना जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details