देवघरः गोड्डा लोकसभा सीट से झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार प्रदीप यादव पर संगीन आरोप लगा है. प्रदीप यादव पर उनकी ही पार्टी की एक महिला ने दुष्कर्म की कोशिश और छेड़खानी का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाली महिला झाविमो की प्रवक्ता हैं. उन्होंने शुक्रवार देर रात महिला पुलिस थाना पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवाई.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों 20 अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान होटल में उनके साथ गंदी हरकत की गई थी. उन्होंने पहले झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से इसकी शिकायत की थी लेकिन बाबूलाल मरांडी ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद रांची में कुछ वकीलों ने हिम्मत दी तो उन्होंने पुलिस की शरण ली है. वहीं लोकसभा चुनाव में गोड्डा से महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे साजिश करार दिया है. उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है.
FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
लोकसभा उम्मीदवार पर यौन शोषण जैसा संगीन आरोप लगने की खबर को लेकर महिला पुलिस थाना में देर रात तक पूछताछ चलती रही. पुलिस ने दुष्कर्म की कोशिश और छेड़खानी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. प्रदीप यादव के खिलाफ एफआईआर नंबर 13/19 में धारा 376, 511, 354 (ए), 379, 506 और 509 का जिक्र किया गया है. एसडीओपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.