रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर कांग्रेस ने सीधे तौर पर कहा है कि मोदी का रोड शो प्रियंका गांधी के सामने फीका पड़ जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारकों द्वारा प्रचार करने को लेकर कहा है कि 25 अप्रैल के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा का झारखंड दौरा होगा.
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ बीजेपी के कैंडिडेट के प्रचार-प्रसार के लिए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा हो रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के बड़े नेताओं का भी झारखंड दौरा स्टार प्रचारक के रूप में हो रहा है. ऐसे में लगातार सवाल उठ रहे थे कि क्या इनके मुकाबले कांग्रेस के भी स्टार प्रचारक अपने कैंडीडेट्स के सपोर्ट में झारखंड आएंगे या नहीं. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार ने साफ कर दिया है कि 25 अप्रैल के बाद स्टार प्रचारक झारखंड में कैंडिडेट के सपोर्ट में चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतरेंगे. वहीं उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के मुकाबले प्रियंका गांधी का रोड शो ज्यादा प्रभावी होगा.
वहीं, अजय कुमार ने प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा है कि कांग्रेस के लिए स्टार कैंपेनर प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास है. उनके दौरे से यूपीए के कैंडिडेट को सबसे ज्यादा फायदा होगा. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से आग्रह करते हुए कहा है कि उनका चुनाव प्रचार यूपीए कैंडिडेट के लिए संजीवनी से कम नहीं है. इसलिए वह सभी लोकसभा क्षेत्र में कम से कम 3 बार दौरा जरूर करें. ताकि यूपीए के कैंडिडेट भारी मतों से जीत हासिल कर सके.
अजय कुमार ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा है कि उनके द्वारा देश के लोगों को डराया जा रहा है और बीजेपी वोट पाने के लिए डराने का कैंपेनिंग चला रही है. उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर प्रधानमंत्री झारखंड क्यों आ रहे हैं. जबकि झारखंड का विकास नहीं हुआ है. उन्होंने आंकड़े देते हुए कहा कि झारखंड सभी प्रदेशों में सबसे गरीब प्रदेश है और इस राज्य में गरीबी का 29वां स्थान है. उसी तरह भुखमरी के मामले में 29वां स्थान रहा है. चंद्रबाबू नायडू के बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने हामी भरते हुए कहा है कि पहली बार देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है. जो पब्लिक को हमेशा डराने का काम कर रहा है. जबकि इनसे पहले जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उन्होंने देश को हिम्मत दिलाने का काम किया था.