झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

दुमका लोकसभा सीट:  नामांकन की तारीख समाप्त, 16 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

झारखंड की दुमका लोकसभा सीट पर सोमवार को नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख थी. नौ निर्दलीय समेत कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. दुमका लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. इसमें तीन जिलों के 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं.

देखें वीडियो

By

Published : Apr 30, 2019, 10:04 AM IST

दुमका: झारखंड की दुमका लोकसभा सीट पर सोमवार को नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख थी. नौ निर्दलीय समेत कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इसमें बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सुनील सोरेन को मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन की ओर से जेएमएम के शिबू सोरेन एक बार फिर ताल ठोंकते नजर आएंगे.

देखें वीडियो


दुमका लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. इसमें तीन जिलों के 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें दुमका के तीन विधानसभा क्षेत्र शिकारीपाड़ा, जामा और दुमका सदर. जामताड़ा जिले का जामताड़ा और नाला विधानसभा और देवघर जिला का सारठ विधानसभा आता है. वोटरों की कुल संख्या लगभग 14 लाख है. जिसमें 7,14,613 पुरूष और 6,75,158 महिला मतदाता है. पोलिंग बूथों की संख्या 1891 है.


इस लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार बीजेपी के सुनील सोरेन और शिबू सोरेन आमने सामने हैं. 2009 और 2014 में शिबू सोरेन ने जीत हासिल की थी. वैसे शिबू सोरेन आठ बार दुमका लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं. इस वजह से दुमका को जेएमएम का गढ़ भी कहा जाता है. शिबू सोरेन और सुनील सोरेन ने इस बार नामांकन पर्चा दाखिल करते समय जो पेपर जमा किया है. उसके अनुसार शिबू सोरेन की कुल चल और अचल संपत्ति 7.26 करोड़ की है, जबकि सुनील सोरेन की कुल चल अचल संपत्ति 47.37 लाख की है.


दुमका लोकसभा सीट से 16 प्रत्याशी

  1. शिबू सोरेन- जेएमएम
  2. सुनील सोरेन- बीजेपी
  3. सेनापति मुर्मू- सीपीआई
  4. सतीश साईरन- झारखंड पीपुल्स पार्टी
  5. अर्जुन पुजहर- ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस
  6. स्टेफन बेसरा- बसपा
  7. मोहरिल मुर्मू- निर्दलीय
  8. बाघराय सोरेन- निर्दलीय
  9. रसका सोरेन- निर्दलीय
  10. रमेश टूडू- निर्दलीय
  11. श्रीलाल किस्कू- निर्दलीय
  12. ठकरूण सोरेन- निर्दलीय
  13. जीतलाल राय- निर्दलीय
  14. राजेश बेसरा- निर्दलीय
  15. सामुएल टूडू- निर्दलीय
  16. प्रोबिना मुर्मू- निर्दलीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details