झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / crime

डायन-बिसाही के आरोप में महिला की हत्या, आरोपी फरार - डायन प्रथा

गिरिडीह में डुमरी थाना क्षेत्र के बसगोहरा में एक महिला को डायन-बिसाही बताकर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी मौके से अब तक फरार है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.

Woman killed by accusing her of witch in Giridih
महिला की हत्या

By

Published : May 21, 2021, 7:13 PM IST

गिरिडीहः जिला में डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो पंचायत स्थित बसगोहरा गांव में एक व्यक्ति ने एक महिला को डायन बिसाही के आरोप में टांगी से मार कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने परिवार के साथ फरार हो गया है.

इसे भी पढ़ें- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया पति पर हत्या का आरोप

आरोपी बारा टिल्हा निवासी नायके मांझी की 9 वर्षीय पुत्री ललिता कुमारी बीते दो वर्षों से बीमार रह रही थी. गुरुवार को जब अचानक ललिता की तबीयत बिगड़ने लगी, उसके परिजन उसे इलाज के लिए बाहर ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही ललिता ने दम तोड़ दिया. परिजन बच्ची का शव लेकर घर लौट गए. बच्ची की मौत की खबर सुनकर आसपास के लोग शव देखने और परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. इसी दौरान पड़ोस की एक महिला भी शव देखने गई.

परिवार समेत आरोपी मौके से फरार

उसको देखते ही नायके मांझी आग-बबूला हो उठा और उसकी डायन-बिसाही के कारण पुत्री की मौत का आरोप लगाते हुए, उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. सिर पर हुए जोरदार प्रहार से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत होते ही आरोपी अपनी पुत्री का शव छोड़कर अपने एक पुत्र और पत्नी के साथ फरार हो गया. इस घटना से ग्रामीण उसके घर से भाग खड़े हुए.

पति ने थाना में दिया आवेदन

सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंचकर शव कब्जे में लेकर थाना ले गई. डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा पुलिस बल के साथ शुक्रवार को भी घटनास्थल पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर लोगों से इसकी जानकारी ली. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी राजू मुंडा ने बताया को मृतका के पति की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. आरोपी घटना के बाद अपने परिवार को लेकर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की धरपकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details