जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 26 वर्षीय महिला ममता दत्ता उर्फ पिंकी दत्ता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस मृतक के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:गुमला में प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या, मां पिता के साथ आरोपी गिरफ्तार
मामला परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी का है. महिला के मायके वालों का आरोप है कि पिंकी दत्ता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है और इसे आत्महया का रूप देने के लिए फंदे से लटकाया गया है. मृतक के भाई दीपक पाल ने बताया कि पांच साल पहले ही उसकी बहन पिंकी की हलुदबनी के रहने वाले मंटू से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसकी बहन के साथ मारपीट कर रहे थे. पति, ननद, सास, ससुर सभी लोग मारपीट करते थे. उसका साढ़े 3 साल का एक बच्चा भी है. बच्चे ने ही फोन कर मामा को घटना की जानकारी दी है.
दीपक ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को ही ससुरालवालों मे उसकी बहन की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया था और 18 घंटे तक मामले को दबाकर रखा था. शनिवार की शाम को ससुरालवाले उसे लेकर सदर अस्पताल में पहुंचे थे. दीपक पाल ने बताया कि दो दिन पहले ही वे बहन के घर पर गये हुये थे और उसे अपने घर लेकर जाना चाह रहे थे लेकिन, ससुरालवालों ने जाने नहीं दिया. दो दिनों के बाद इस तरह की घटना घट गयी.
सदर अस्पताल में मायकेवालों के पहुंचने के बाद दोनों पक्ष में झड़प भी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और मृतक के पति मिंटू को हिरासत में ले लिया. मामले में परसुडीह थाना की पुलिस का कहना है मृतक के पति को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.