धनबाद:कोयलांचल धनबाद में कोयले का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध उत्खनन में लगातार लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला बाघमारा इलाके के बरोरा थाना क्षेत्र का है. जहां पर अवैध उत्खनन में दो की मौत हो गई. वहीं, तीन के घायल होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद परिजन शव लेकर फरार हो गए हैं. मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन घटनास्थल पर हादसे के निशान मिले हैं.
इसे भी पढ़ें:मिट्टी का चाल धंसने से मजदूर की मौत, पुलिस की ग्रामीणों से अपील- खतरनाक इलाकों में ना करें खनन
घटना बरोरा इलाके का है, जहां अवैध उत्खनन में साईड फॉल की घटना घटी है. घटना में एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के चिटाही गांव के समीप मुराईडीह 4A पेच के बंद खदान में घटना घटी है. बताया जाता है कि दर्जनों लोग उसी बंद खदान मेंअवैध उत्खनन कर रहे थे, तभी अचानक साईड फॉल हुई और कई लोग मलबे में दब गए. आनन-फानन में मलबे को हटा कर लोगों को बाहर निकाला गया.
चाल धंसने से महिला और बच्ची के मौत के बाद परिजन गुपचुप तरीके से दोनों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले भागे. अब तक घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. लोकिन मौके से टूटी चप्पल, खून के धब्बे, गिरा हुआ मलबा घटना होने का सबूत दे रही है. ऐसा अक्सर होता है. कानून के भय से परिजन मौत होने के बाद भी सबको खुद ही ले कर भाग जाते हैं जिस कारण अधिकारिक सूचना नहीं हो पाती है. बड़ी घटना होने पर हाय तोबा जरूर मचती है. लेकिन अवैध उत्खनन पर लगाम नहीं लग पाता है.