झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / crime

कुख्यात अपराधी पिंकू पांडेय के साथ राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

गिरिडीह पुलिस ने कुख्यात अपराधी पिंकू पांडेय और एक अन्य अपराधी संजय राय को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी बिजली विभाग के राजस्व वसूली कैंप पर लूट मामले में दोनों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक अब तक 7 बार जेल जा चुका है, तो दूसरा राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड का आरोपी है.

Pinku Pandey arrested in Giridih
Pinku Pandey arrested in Giridih

By

Published : Mar 18, 2022, 10:06 AM IST

गिरिडीह: अपराधियों के खिलाफ पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. इस बार पुलिस ने कुख्यात अपराधी पिंकू पांडेय को गिरफ्तार किया है. पिंकू के साथ एक अन्य अपराधी भी पकड़ा गया है. इसके अलावा पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं. बिजली विभाग के राजस्व वसूली कैंप पर लूट मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अमित रेणू ने इसकी जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें:हजारीबाग में एटीएम काट कर लाखों रुपये की चोरी, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

बिजली विभाग के राजस्व वसूली कैंप पर लूट में पिंकू पांडेय गिरोह का हाथ था. इस मामले में पिंकू पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिंकू के साथ अपराधी संजय राय को भी पुलिस ने पकड़ा है. संजय राय दो साल पहले बेंगाबाद में हुए राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड का भी आरोपी है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, 11 पीस जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है.


ऐसे हुई गिरफ्तारी:दरअसल, 10 मार्च को ताराटांड़ पंचायत भवन में चल रहे बिजली विभाग के राजस्व वसूली कैंप में अज्ञात अपराधियों ने हमला बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले का अनुसंधान एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में शुरू की गई. टीम में गांडेय इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, बेंगाबाद इंस्पेक्टर कमलेश पासवान समेत अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया. टीम ने तीन दिनों के अंदर इस कांड का उद्भेदन किया और पांच आरोपियों को जेल भेज दिया. इस दौरान यह साफ हो गया कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड पिंकू पांडेय है. ऐसे में पिंकू को गिरफ्तार किया गया. पिंकू से पूछताछ की गई तो यह पता चला कि इस घटना में संजय राय नामक अपराधी भी शामिल है. जिसके बाद संजय राय की भी गिरफ्तारी हुई.

जानकारी देते एसपी अमित रेणू


बाथरूम में छिपाया था हथियार:संजय की गिरफ्तारी के बाद बेंगाबाद थाना इलाके के मोतीलेदा में रहने वाले अपराधी राजेश राय (जेल में बंद) के घर में छापेमारी की गई. संजय राय ने राजेश के घर के बाथरूम में सारे हथियार छिपाकर रखे थे, छापेमारी में सारे हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया. बताया गया कि संजय राय दुर्दांत अपराधी राजेश राय का ममेरा भाई है. वर्ष 2020 में राजद नेता कैलाश यादव की हत्याकांड में भी संजय आरोपी है. अभी एक महीने पहले ही संजय इस मामले में जमानत पर बाहर आया था. संजय मूल रूप से जमुआ थाना इलाके के डोनवाटांड का रहने वाला है.

डकैती के दो कांडों समेत 7 मामले में जेल जा चुका है पिंकू: एसपी अमित रेणू ने बताया कि पकड़ा गया पिंकू पांडेय काफी कुख्यात अपराधी है. अपहरण, डकैती, लूट समेत कई आपराधिक घटनाओं में यह शामिल रह चुका है और अभी तक 7 मामलों में यह जेल भी जा चुका है. जिन मामलों में जेल गया है उनमें दो कांड डकैती से जुड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details