लोहरदगा:जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई यानी कि जिसे ऊपरवाला जिंदा रखना चाहे, उसे मारने वाला कोई नहीं है. लोहरदगा में इस कहावत को यथार्थ करने वाली घटना सामने आई है. जहां किसी विवाद में एक युवक की जमकर पिटाई की गई और फिर उसे मरा हुआ समझकर जमीन के अंदर गाड़ दिया गया लेकिन, जमीन के अंदर भी बुरी तरह से जख्मी व्यक्ति कई घंटे तक जिंदा रहा. फिलहाल, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:मां के साथ मारपीट कर बेटी को अगवा कर ले गए 3 अपराधी, जांच में जुटी पुलिस
क्या है पूरा मामला:घटना लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र की है. जहां हमीद नगर स्थित जोभी तालाब में मछली मारने को लेकर विवाद हुआ. इस विवाद में पांच लोगों ने मिलकर स्थानीय युवक शहबाज अंसारी की जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे मरा हुआ समझकर जमीन में गाड़कर सभी चले गए. गनीमत थी कि इसके बाद भी वह कई घंटे तक जिंदा रहा. उसकी तलाश में निकले परिजन ने उसे जमीन से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पत्नी ने कराई प्राथमिकी दर्ज: घटना के बाद घायल शहबाज की पत्नी मुसरथ खातून ने कुडू थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. कुडू थाना पुलिस ने इस मामले में समसुल अंसारी, एनामुल अंसारी, समसाद अंसारी, इस्लाम अंसारी और साेनू अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है और अनुसंधान के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.