झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / crime

बेटी को जिंदा जलाने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस की लापरवाही मामले की होगी जांच - Lohardaga News

लोहरदगा में एक चार साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की हदें पार करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है (Father arrested for burning daughter). इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी. जिसे लेकर अब एसपी ने जांच की बात कही है. इस घटना से लोग हैरान हैं. गांव में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. ग्रामीणों ने चंदा करते हुए बच्ची के इलाज के लिए पैसे भेजे हैं.

Father arrested for burning daughter
Father arrested for burning daughter

By

Published : Oct 8, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 8:09 PM IST

लोहरदगा:पत्नी के अवैध संबंध के संदेह में अपनी चार साल की बेटी को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है (Father arrested for burning daughter). मामले में पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने को लेकर जांच होगी. फिलहाल, बच्ची का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें:एक और अग्निकांड! पिता ने बेटी को जिंदा जलाया, 80 फीसदी तक जली बच्ची

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार:घटना लोहरदगा जिला के किस्को थाना क्षेत्र के कोचा बरनाग गांव की है. जहां पप्पू तुरी नाम के शख्स द्वारा पत्नी के अवैध संबंध के संदेह में अपनी चार साल की बेटी को जिंदा जलाने के मामला आया. मामले में पुलिस ने आरोपी पिता गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी. गंभीर हालत में इलाज के लिए बच्ची को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. रिम्स में इलाजरत बच्ची की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. इधर लोहरदगा पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

देखें वीडियो

ग्रामीणों ने चंदा कर इलाज के लिए भेजे पैसे: आर्थिक रूप से कमजोर बच्ची के स्वजनों को ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मदद की है. ग्रामीणों ने चंदा कर बच्ची के इलाज के लिए पैसे भेजे हैं. दरअसल, महिला का पति अक्सर अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया करता था. अपने पति की प्रताड़ना से तंग आ कर महिला तीन दिन पहले किस्को थाना पुलिस के पास भी गई थी, लेकिन किसी महिला पुलिस पदाधिकारी ने कथित तौर पर महिला को वापस भेज दिया और कोई सुनवाई नहीं की. पुलिस की लापरवाही के मामले में लोहरदगा एसपी आर राम कुमार ने जांच की बात कही है. वहीं, एसपी ने जानकारी दी है कि आरोपी पिता गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details