गुमला: जिला के भरनो थाना क्षेत्र के अमलीया डहुटोली गांव में कुंए से अज्ञात युवती का शव बरामद मामले (Woman dead body found from well) का खुलासा कर लिया गया है. गुमला पुलिस ने बीते 13 दिसंबर को डहुटोली गांव में एक जंगल के पास कुंए से बोरी में बंद महिला का शव बरामद किया था. युवती की हत्या कर उसे कुंए में ठिकाना लगाने का प्रयास किया गया था. गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर एसएन मंडल और थानेदार कृष्णा कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक की पहचान 23 वर्षीय शिला कुमारी के रूप में की गई, जो लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र के चेरमा गांव की रहने वाली थी.
गुमला में प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या, मां पिता के साथ आरोपी गिरफ्तार - Gumla News
गुमला पुलिस ने बोरी में बंद कुंए से अज्ञात युवती का शव बरामद मामले (Woman dead body found from well) का खुलासा कर लिया है. युवती के प्रेमी ने ही अपने पिता और मां के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया था. युवती अपने प्रेमी के साथ बीते 3 सालों से लिव इन रिलेशन में रह रही थी.
ये भी पढ़ें:धनबाद में मिला रेल स्वास्थ्यकर्मी का शव, हत्या की आशंका
क्या है पूरा मामला:दरअसल, लोहरदगा के चेरमा गांव की शिला कुमारी, पतराटोली गांव के जलेश्वर लोहरा के 21 वर्षीय बेटे अंगत लोहरा के साथ बीते 3 सालों से लिव इन रिलेशन में रह रही थी. युवती अपने प्रेमी में अंगत पर बार-बार शादी का दबाव बना रही थी. जानकारी के अनुसार, युवक का कहना था कि नौकरी लगने के बाद शादी कर लेंगे लेकिन, बीते 11 दिसंबर की सुबह अंगत अपने खेत मे काम कर रहा था. तभी उसकी प्रेमिका खेत में आकर शादी करने की बात कर उससे झगड़ने लगी. इतने में अंगत ने पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गयी. फिर अंगत ने वहीं पर स्थित कुंए में उसे धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद वह चुपचाप अपने घर आ गया और फोन पर अपने पिता जलेश्वर को घटना की जानकारी दी. उसके पिता रांची में मजदूरी का काम करते हैं. शाम को उसके पिता अपने घर पहुंचे और शव को दूसरे जगह ठिकाने लगाने का षड्यंत्र किया.
ऐसे लगाया ठिकाना: शव ठिकाना लगाने के इस षड्यंत्र में अंगत की मां मनरखनी देवी भी शामिल रही. फिर उसी रात बाप-बेटे ने मिलकर गांव के कुंए से शिला का शव बाहर निकाला और प्लास्टिक में लपेट कर बोरा में भरकर रस्सी से बांधकर अपने बाइक पर भरनो थाना क्षेत्र के डहुटोली गांव के पास एक कुंए में लाकर फेंक दिया. अंगत के पिता जलेश्वर का पैतृक गांव भी डहूटोली में है इसलिए उसे इस क्षेत्र की पूरी जानकारी थी और उस सुनसान कुंए को वह भली भांति जानता था. इसलिए साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसने शव को उसी कुंए में डाल दिया.
कैसे हुआ खुलासा: घटना के दूसरे दिन सुबह में ही उसी कुंए से एक किसान अपने खेत पटवन करने के लिए गया, जहां उसने कुंए में एक बोरी तैरते देखा और गांव के चौकीदार व अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. कुंए से बोरी को निकाला गया तो उस बोरी के अंदर एक अज्ञात युवती का शव निकला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर छानबीन शुरू हुई और 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अंगत लोहरा, उसके पिता जलेश्वर लोहरा और उसकी मां मनरखनी देवी को गिरफ्तार कर आज गुमला जेल भेज दिया. वहीं पुलिस ने कांड में प्रयोग किये गए बाईक को भी बरामद कर लिया है.