झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / crime

कोडरमा में अंतरराज्यीय गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार, बैंक के आस-पास गाड़ियों की डिक्की तोड़कर करते थे चोरी - क्राइम न्यूज

कोडरमा पुलिस ने गाड़ियों की डिक्की तोड़कर रुपये चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के सदस्य बैंक के आस-पास मोटरसाइकिल और स्कूटी की डिक्की तोड़कर पैसे चोरी करते थे. हाल में ही इन्होंने तीन घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें बड़ी रकम पर हाथ साफ किया गया.

koderma news
koderma news

By

Published : Mar 7, 2022, 8:20 AM IST

कोडरमा: मोटरसाइकिल और स्कूटर की डिक्की तोड़कर रुपए चोरी करने वाले गिरोह का जिला पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल और 17 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. गिरोह में 6 महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि, मामले में 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

इसे भी पढ़ें:गिरिडीह में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की गाड़ी से करता था कोयले की तस्करी

हाल में हुईं ये तीन घटनाएं:यह गिरोह पुराने कपड़े की खरीद बिक्री करने का काम करता था. इसके जरिए गिरोह बैंक और आसपास के इलाकों में भी नजर रखता था और मौका मिलते ही गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल और स्कूटी की डिक्की तोड़कर रुपए निकाल फरार हो जाते थे. हाल ही में तिलैया थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के बाहर से गिरोह के सदस्यों ने स्कूटी की डिक्की से चार लाख रुपए और डोमचांच थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक के ब्रांच के बाहर मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 49 हजार रुपए चुरा लिए. वहीं, 23 फरवरी को डोमचांच थाना क्षेत्र से बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच से पैसा निकाल कर जा रही जेएसएलपीएस की महिला समूह की सदस्यों से एक लाख रुपए की छिनतई की घटना को भी गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया था.

मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि यह गिरोह अंतरराज्यीय है. इस गिरोह के सदस्य ओडिशा, आंध्रप्रदेश और बंगाल के रहने वाले हैं. जबकि, इस गिरोह ने कोडरमा के अलावा धनबाद, जमशेदपुर और बिहार के गया में भी कई कांडों को अंजाम दिया है.

देखें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details