रांची: जिला परिषद की उपाध्यक्ष पार्वती देवी पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायतों के अधिकार की मांग को लेकर जिला परिषद कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी थीं. मेयर आशा लाकड़ा और भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर के हस्तक्षेप के बाद अनशन खत्म कराया गया.
मेयर आशा लकड़ा और आरती कुजूर जिला परिषद कार्यालय पहुंची और जिला परिषद की उपाध्यक्ष पार्वती देवी से अनशन समाप्त करने का आग्रह किया. इस मौके पर उन्होंने तत्काल मोबाइल पर डीडीसी से बात कर जिला परिषद में हो रहे विवादों पर चर्चा भी की.
मेयर ने बताया कि डीडीसी ने 15 दिनों के अंदर जिला उपाध्यक्ष की मांगों पर कार्रवाई करने और सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है. डीडीसी की ओर से जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने लिखित रूप से जांच करने का आश्वासन दिया है.