झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः जिला परिषद उपाध्यक्ष का अनशन समाप्त, डीडीसी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन - रांची में अनशन की खबर

रांची में ग्राम पंचायतों के अधिकार की मांग को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष का अनशन समाप्त हो गया है. डीडीसी ने 15 दिनों के अंदर जिला उपाध्यक्ष की मांगों पर कार्रवाई करने और सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है.

zila parishad vice president ends hunger strike in ranchi
अनशन समाप्त

By

Published : Nov 16, 2020, 11:39 AM IST

रांची: जिला परिषद की उपाध्यक्ष पार्वती देवी पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायतों के अधिकार की मांग को लेकर जिला परिषद कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी थीं. मेयर आशा लाकड़ा और भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर के हस्तक्षेप के बाद अनशन खत्म कराया गया.

मेयर आशा लकड़ा और आरती कुजूर जिला परिषद कार्यालय पहुंची और जिला परिषद की उपाध्यक्ष पार्वती देवी से अनशन समाप्त करने का आग्रह किया. इस मौके पर उन्होंने तत्काल मोबाइल पर डीडीसी से बात कर जिला परिषद में हो रहे विवादों पर चर्चा भी की.

मेयर ने बताया कि डीडीसी ने 15 दिनों के अंदर जिला उपाध्यक्ष की मांगों पर कार्रवाई करने और सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है. डीडीसी की ओर से जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने लिखित रूप से जांच करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़े-रांचीः मौलाना आजाद लाइब्रेरी का किया गया उद्घाटन, अबुल कलाम आजाद की मनायी गयी जयंती

ग्राम पंचायतों के अधिकार समेत अन्य मांगों को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी 9 नवंबर से लगातार जिला परिषद कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठी थी. मेयर आशा लकड़ा और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर की इस पहल और डीडीसी के सकारात्मक रुख के बाद अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details