रांची: राजधानी में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर युवा दस्ता की कार्यकारिणी की बैठक रांची प्रेस क्लब में हुई. युवा दस्ता के बैठक की अध्यक्षता राजीव रंजन मिश्रा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान भक्तों की सेवा के लिए युवा दस्ता पूरी तरह से तत्पर रहेगा. साथ ही भक्तों की परेशानियों का निपटारा करेगा. कोविड 19 के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए किस तरह से लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर कैसे इस्तेमाल करेंगे, इन तमाम चीजों को लेकर लोग जागरूक करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, डायन बताकर ले ली जान
युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष युवा दस्ता दुर्गा महोत्सव संपन्न कराने को लेकर लोगों के बीच सेवा करते रहे हैं और युवा दस्ता का एक ही उद्देश्य है सेवा और सुरक्षा. इस बार वैश्विक महामारी में युवा दस्ता का सबसे ज्यादा दायित्व बनता है.
वहीं, युवा दस्ता के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा हर साल राजधानी रांची में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा संपन्न होगा लेकिन इस बार पूजा कोविड-19 के मद्देनजर सरकार के गाइड लाइन के तहत सम्पन्न कराना है. ऐसे में युवा दस्ता श्रद्धालुओं को सेवा के साथ सुरक्षा देने का कार्य करेगी. इसके साथ ही पूजा पंडाल और प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पूजा संपन्न कराने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 31 वर्षों से लगातार युवा दस्ता दुर्गा पूजा संपन्न करने में सहयोग करती रही है. इस बार भी कोविड 19 में कार्यकर्ता पूजा को संपन्न कराने का कार्य करेंगे.