रांची:बेरोजगारी से परेशान राज्य के लगभग सभी जिलों में यूथ एसोसिएशन (Youth Association) के सदस्य झारखंड अगस्त क्रांति दिवस (Jharkhand August Revolution Day) मना रहे हैं. राजधानी रांची में भी जेपीएससी, जेएसएससी और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया और एक रैली भी निकाली. युवाओं के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी.
इसे भी पढे़ं: आउटसोर्सिंग पर बहाल नर्सिंग स्टाफ का प्रदर्शन, सीएम हाउस घेरने जा रहे कर्मचारियों को पुलिस ने रोका
यूथ एसोसिएशन की ओर से राज्य भर में झारखंड अगस्त क्रांति मनाया जा रहा है. आंदोलन में जेपीएससी, जेएसएससी और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े अभ्यर्थी शामिल हैं. रविवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के पास सैकड़ों विद्यार्थी जुटे और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभ्यर्थियों ने कहा कि हेमंत सरकार ने वादा किया था कि युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन सत्ता में बैठने के बाद ही यह सरकार सत्ता के नशे में डूब गई. सरकार को युवाओं का दर्द नहीं दिख रहा है. लगातार नियुक्ति को लेकर युवा आंदोलित हैं, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. वहीं अभ्यर्थियों ने कहा कि नियुक्ति नियमावली में संशोधन होना राज्य के लिए आने वाले समय में घातक साबित होगा.
युवाओं का आक्रोश
ऐसे ही और भी कई मामलों को लेकर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने राज्य सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. राज्य में युवाओं की ओर से लगातार जेएसएससी, जेपीएससी और विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति के लिए आंदोलन जारी है. रांची के अलावा राज्य के सभी जिलों में युवा आंदोलन कर रहे हैं. समय-समय पर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश फूट रहा है. युवाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को भी काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा.