झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन के जन्मदिन को काला दिवस के रूप में मनाने की तैयारी, पुलिस अलर्ट, मोरहाबादी मैदान की किलेबंदी - morhabadi ground

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को कुछ संगठन काला दिवस के रूप में मनाने की तैयारी में हैं. प्रदर्शन और हंगामा करने की उनकी योजना है. इसे लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. पूरे मोरहाबादी मैदान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

youth organizations are going to celebrate cm hemant soren birthday as black day
सीएम हेमंत सोरेन के जन्मदिन को काला दिवस के रूप में मनाने की तैयारी,

By

Published : Aug 10, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Aug 10, 2021, 9:45 AM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्म दिवस के अवसर पर कुछ युवा संगठनों के द्वारा काला दिवस मनाने की योजना बनाई गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस अलर्ट हो गई है. युवाओं के मोरहाबादी मैदान में जुटने की सूचना है, इस वजह से पूरे मोरहाबादी मैदान को किले में तब्दील कर दिया गया. इस संबंध में रांची के सीनियर एसपी ने स्पेशल ब्रांच एडीजी को एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ेंःबेरोजगारी से परेशान युवाओं का फूटा आक्रोश, पूरे राज्य में मनाया झारखंड अगस्त क्रांति दिवस

सीएम आवास, मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा बढ़ाई गई

छात्रों के प्रदर्शन को लेकर रांची पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि रातों रात पूरे मोरहाबादी मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दमकल के वाहनों के साथ-साथ बज्र वाहन भी मोरहाबादी मैदान में तैनात कर दिए गए हैं. रांची पुलिस लाइन से 200 से अधिक जवान मोरहाबादी मैदान और सीएम आवास के आसपास तैनात किए गए हैं. पूरे मोरहाबादी मैदान को बेरिकेडिंग कर घेर दिया गया है. लालपुर, कोतवाली और गोंदा थाना प्रभारी सुबह से नियमित गस्त पर हैं.

पुलिस अलर्ट
परेड रिहर्सल टला

छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मोरहाबादी मैदान में पिछले 4 दिनों से चल रहे परेड रिहर्सल को भी आज कैंसिल कर दिया गया है. 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर मोरहाबादी मैदान में पिछले 4 दिनों से परेड रिहर्सल किया जा रहा था.

मोरहाबादी मैदान
संगठनों के प्रतिनिधि को जिला में रोकने की तैयारी

रिपोर्ट के बाद पूरे मामले को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. वैसे संगठन जो हेमंत सोरेन के जन्मदिन के अवसर पर विरोध पर्दशन करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. उन्हें उनके ही जिले में रोकने की तैयारी की जा रही है, ताकि मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई भी विरोध प्रदर्शन ना हो सके. इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं.

मोरहाबादी मैदान की किलेबंदी
क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के कुछ युवा संगठनों के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्म दिवस के अवसर पर यानी आज विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है. झारखंड यूथ पावर के बैनर तले यह कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम में 4000 से 5000 लोगों के रांची के मोरहाबादी मैदान में एकत्रित होने की सूचना है. रिपोर्ट के अनुसार छठी जेपीएससी के छात्र नेता, पंचायत अभ्यर्थी, कुछ छात्र नेता, जेपीएससी अभ्यर्थी के कुछ नेता , जैप अभ्यर्थी समेत अन्य संगठनों के नेता भी विरोध कार्यक्रम में शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार युवा संगठन स्थानीय नीति लागू करने, 5 लाख युवाओं को नौकरी के साथ-साथ बेरोजगारी भत्ता समेत अन्य मांगों को लेकर पर्दशन करने वाले हैं.

यातायात को बाधित कर धरना प्रदर्शन और हंगामा करने की योजना

एसएसपी की रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन के अवसर पर हजारों की संख्या में सभी परीक्षाओं के अभ्यर्थी मोरहाबादी मैदान में एकजुट होकर काला दिवस मनाएंगे. वहीं, राजधानी की यातायात को बाधित कर धरना/प्रदर्शन कर हंगामा करना है. इसके अलावा उग्र आंदोलन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास घेराव करना और रातू रोड चौक, गौशाला मोड़, शनि मंदिर चौक, किशोरगंज चौक एवं अन्य चौक चौराहों को जाम करने की योजना है, ताकि मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड मंत्रालय नहीं जा सके.

Last Updated : Aug 10, 2021, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details