झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Murder in Ranchi: रांची में गला रेतकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - राज्यपाल रमेश बैस

राजधानी रांची में एक युवक की हत्या हुई है. कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके से शव बरामद हुआ है. कोतवाली पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.

Murder in Ranchi
Murder in Ranchi

By

Published : Mar 1, 2022, 9:57 AM IST

Updated : Mar 1, 2022, 10:46 AM IST

रांची: राजधानी रांची में गला रेतकर युवक की हत्या की गई है. उसका शव कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरानी रांची के सोमा बाड़ी मैदान में पड़ा हुआ था. जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान छोटू कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. इस घटना के बाद से संबंधित इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें:Firing In Chaibasa: अपराधियों ने मजदूर को मारी गोली, सीने में फंसी बुलेट

दरअसल, आए दिन रांची में अपराधिक घटनाएं हो रही हैं जिसकी वजह से यहां की पुलिस सवालों के घेरे में है. बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने राज्य की विधि व्यवस्था का हवाला देकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. विपक्ष का आरोप है कि हेमंत सरकार बनने के बाद से पिछले 26 महीनों में हत्या अपहरण और दुष्कर्म जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है.

फिलहाल, रांची में हत्या की इस घटना के बाद से सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. कोतवाली पुलिस की एक टीम संबंधित इलाके में सीसीटीवी को भी खंगालने में जुटी हुई है. मामले में नशा सेवन के बाद आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस अभी भी जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि हत्या की गुत्थी को बहुत जल्द सुलझा लिया जाएगा और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

Last Updated : Mar 1, 2022, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details