रांचीः राजधानी रांची के डोरंडा में आपसी विवाद के बाद एक युवक को गोली मार दी गई. रविवार की देर रात कुरैशी मोहल्ले में हुई गोलीबारी के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार डोरंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले जिलानी कुरैशी को फैसल नाम के अपराधी ने मामूली विवाद होने के बाद गोली मार दी.
आधी रात को गोलीबारी से दहली राजधानी, 1 युवक गंभीर - One injured in late night firing in Ranchi
रांची के डोरंडा में आपसी विवाद के बाद एक युवक को गोली मार दी गई. रविवार की देर रात कुरैशी मोहल्ले में हुई गोलीबारी के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना रविवार की 12 बजे रात की है. जिलानी कुरैशी को गोली मारने के बाद फैसल वहां से फरार हो गया. ईद की तैयारियों में जुटे मोहल्ले में अचानक गोली चलने के बाद लोग डर गए. मौके पर पहुंचने पर लोगों ने देखा कि जिलानी कुरैशी घायल अवस्था में सड़क पर गिरा हुआ है और उसके गले से खून निकल रहा है, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने उसे इलाज के लिए रांची का रिम्स अस्पताल पहुंचाया. जिलानी कुरैशी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गोली उसके गले में लगी है.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, सदर अस्पताल में इलाज शुरू
पुलिस गोली मारने वाले अपराधी फैसल की तलाश में उसके घर में छापेमारी करने गई थी, लेकिन उस दौरान वह घर से फरार हो गया. पुलिस की छापेमारी के डर से उसके घर के लगभग सभी पुरुष सदस्य फरार हो गए थे. फिलहाल किस विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. आरोपी की तलाश की जा रही है.