झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: लॉकडाउन पालन करने की नसीहत दे रहे युवा, कर रहे लोगों को जागरुक - लॉकडाउन पालन करने की नसीहत दे रहे युवा

कोरोना के खतरे से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करना जरूरी है. इसे लेकर रांची के कुछ युवाओं ने सड़कों पर चित्र बनाकर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की. इसके साथ ही कहा कि आपके और आपकी परिवार की सुरक्षा आपके हाथों में है.

Youth giving advice
जागरूक करते युवक

By

Published : Apr 15, 2020, 9:42 PM IST

रांची: कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर एक तरफ जहां पूरा देश एकजुट हो रहा है तो वहीं इस वायरस से लड़ने की हथियार,लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के मायने लगातार लोगों को बताए जा रहे हैं. इसके तहत रांची के युवाओं ने डिस्टेंस मेंटेन कर सड़कों पर रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है.

जागरूक करते युवक
कोरोना के कारण आतंक बरकरार है. अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप ले रहा है. झारखंड में भी वायरस पैर पसार चुका है और इस वायरस से लड़ने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंस अभियान का पालन करते हुए. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से भी बचना होगा. लगातार पुलिस प्रशासन के अलावे समाजसेवी द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोग लॉकडाउन का पालन करें.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा सांसद संजय सेठ और पीएन सिंह पर की कार्रवाई की मांग


लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं .इसी के तहत महर्षि सेवा आश्रम के कार्यकर्ताओं ने रांची के लोअर चुटिया में लोगों को लॉक डाउन पालन करने के लिए सड़क पर चित्र बनाकर संदेश देते नजर आए और इस संदेश में कोरोना वायरस रोकना है. तो सड़क पर ना निकले. ऐसे ही स्लोगन लिखकर युवा, लोगों को जागरूक भी करते दिखे .युवाओं ने सड़क पर कई मैसेज लिख कर लोगों को जागरूक किया है .इस दौरान कोरोना वायरस से जुड़े प्रतीकात्मक रंगोली बनाकर भी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरूक करने की हरसंभव कोशिश की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details