झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: दशम फॉल में डूबा युवक, अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत - दशम फॉल में डूबने से युवक की मौत

रांची में बुधवार को दशम फॉल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान चुटिया महादेव टोली का रहने वाला था. रिम्स में कोरोना जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Dasham fall ranchi
दशम फॉल में डूबा युवक

By

Published : Oct 1, 2020, 12:09 PM IST

रांची: चुटिया महादेव टोली कोल पारा निवासी आकाश कच्छप बुधवार को दशम फॉल में डूब गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे दशम फॉल से निकाला गया, जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे रिम्स ले जाया गया. रिम्स में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स के मोर्चरी में रखा गया है. गुरुवार को कोरोना जांच के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ये भी पढे़ं:AIMIM भी बेरमो उपचुनाव में आजमाएगी किस्मत, बसारत अंसारी होंगे उम्मीदवार

जानकारी के अनुसार, आकाश अपने परिवार के साथ दशम फॉल घूमने गया था. इस दौरान वो नहाने के लिए नीचे उतरा, जिसके बाद अचानक डूबने लगा. आकाश को डूबता देख परिवार के लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पानी से आकाश को बाहर निकाला. आकाश को जब बाहर निकाला गया तो उसकी सांसे चल रही थी, लेकिन रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में हुई उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details