झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक पर मामला दर्ज - रांची में सड़क दुर्घटना युवक की मौत

रांची में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान कदमटोली टाटीसिलवे निवासी रोशन टोप्पो के रुप में हुई है. मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

road accident in ranchi
सड़क दुर्घटना युवक की मौत

By

Published : Nov 24, 2020, 11:50 AM IST

रांचीः राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के लकारी नदी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सोमवार को लगभग 4 बजे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पिठोरिया थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मृतक की पहचान कदमटोली टाटीसिलवे निवासी रोशन टोप्पो के रुप में हुई है. रोशन तालाटांड़ पतरातू स्थित अपने रिश्तेदार के घर आया था.

ये भी पढ़ें-माता-पिता को नहीं मिला अंतिम दर्शन, पुतला बनाकर किया पुत्र का अंतिम संस्कार

मिली जानकारी के अनुसार सड़क पार करने के क्रम में यह हादसा हो गया और घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. इसके बाद घटना पिठोरिया थाना को सूचना दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पिठोरिया थाना प्रभारी दलबल घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं, मृतक की पत्नी सुषमा टोप्पो के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details