झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शव मिलने से सनसनी: जेब से जहर की बोतल बरामद, जांच जारी - रांची में शव

रांची में शव मिलने से सनसनी मच गयी. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है. हत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

youth-dead-body-found-in-ranchi
शव मिलने से सनसनी

By

Published : Dec 9, 2021, 2:38 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 2:43 PM IST

रांचीः राजधानी में पिठोरिया थाना क्षेत्र के मुड़हर पहाड़ स्थित एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में गार्ड का शव पुल के नीचे मिला, बिहार का रहने वाला था शख्स

घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी जानकारी पुलिस को दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और लगातार डिप्रेशन में रह रहा था और वो अक्सर इधर-उधर चला जाता था. मृतक की जेब से एक जहर की बोतल भी बरामद की गयी है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महताब ने खुदकुशी की थी या इसकी हत्या की गयी है.

युवक का शव

इन तमाम पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर घटना कैसे घटी थाना प्रभारी पारस मणि ने बताया कि मृतक के परिजनों का भी बयान दर्ज कर लिया गया है. जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती है तब तक यह कहना मुश्किल है कि इसकी मौत कैसी हुई है. इन तमाम पहलुओं की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

स्थानीय लोगों ने एक शव पहाड़ के नीचे झाड़ियों के पास देखा. जिसके बाद लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. मृतक की पहचान रांची के कर्बला चौक रहने वाले के रूप में किया गया है. मृतक का नाम महताब जिसका पिता स्वर्गीय अख्तर है.

Last Updated : Dec 9, 2021, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details