रांची: एक बार फिर लोहरदगा रूट पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. रेल प्रशासन दुर्घटना होने के बाद जांच में जुट तो जाती है, लेकिन इससे पहले सावधानी नहीं बरती जाती. फिलहाल रांची जीआरपी युवक की पहचान में जुटी.
युवक की नहीं हो सकी पहचान
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सिल्ली स्टेशन के पास एक व्यक्ति ने राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी थी. वहीं टाटी सिल्वे स्टेशन के पास भी एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी.