रांची: झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस 25 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी. कार्यक्रम की जानकारी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने मंगलवार को स्टेट हेड क्वार्टर में दी.
उन्होंने कहा कि निजीकरण, विस्थापन, बेरोजगारी, मॉब लिंचिंग, भूमि अधिग्रहण, बिजली पानी और आम जनता की समस्याओं को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा. ताकि सोई हुई रघुवर सरकार को जगाया जा सके. उन्होंने कहा कि घेराव कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.