झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेरमो सीट पर जीत दर्ज कराना झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस की बनी सबसे बड़ी जिम्मेवारी,जानिए क्या है वजह - झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव

बेरमो उपचुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि यूथ कांग्रेस की जिम्मेवारी बड़ी हो गई है. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि यूथ कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएगी और चुनाव का मैनेजमेंट कैसे होता है. इसका उदाहरण भी पेश करेगी.

kumar-gaurav
कुमार गौरव

By

Published : Oct 7, 2020, 10:37 PM IST

रांची: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस की जिम्मेवारी दोहरी हो गई है. इसके पीछे की वजह यह है कि प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के छोटे बेटे हैं और उनका गृह जिला बोकारो है. इसके साथ साथ बेरमो विधानसभा सीट के लिए उनके बड़े भाई अनूप सिंह का पार्टी उम्मीदवार होना भी तय है, ऐसे में यूथ कांग्रेस के लिए बेरमो उपचुनाव को लेकर जिम्मेवारी बढ़ गई है.

कुमार गौरव का बयान
झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने इस मसले पर बुधवार को कहा कि निश्चित तौर पर यूथ कांग्रेस की जिम्मेवारी बड़ी हो गई है. क्योंकि बोकारो उनका गृह जिला है और नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि यूथ कांग्रेस फ्रंट पर रहे. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि यूथ कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएगी और चुनाव का मैनेजमेंट कैसे होता है. इसका उदाहरण भी पेश करेगी, उन्होंने कहा कि सिर्फ बेरमो ही नहीं बल्कि दुमका में भी सहयोगी के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 वर्षों से जिस तरह से यूथ कांग्रेस अपनी आवाज बुलंद करती आई है. उसी तेवर के साथ उपचुनाव मे पुरजोर मेहनत कर दोनों विधानसभा सीटों में उम्मीदवारों के जीत को सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़ें-टिकट मिला तो 13 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, आम सभा भी होगी आयोजित


साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता राजेंद्र बाबू की विरासत एक परिवार या कांग्रेस पार्टी तक ही सीमित नहीं है. बल्कि उन्होंने कई लोगों के जीवन को संवारने का काम किया है. ऐसे में अपने बड़े भाई के साथ उनके किए गए कार्यों का 100 वां हिस्सा भी कार्य कर लेंगे, तो वह खुद को सफल मानेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details