झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Young India ke Bol: यूथ कांग्रेस ने झारखंड में लॉन्च किया प्रोग्राम, जानिए युवाओं को क्या होगा फायदा - भारतीय युवा कांग्रेस

झारखंड में यूथ कांग्रेस ने 'यंग इंडिया के बोल' (Young India ke Bol) प्रोग्राम लॉन्च किया है. रविवार को झारखंड स्टेट हेड क्वार्टर में हुए इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

youth-congress-launched-young-india-ke-bol-program-in-jharkhand
यूथ कांग्रेस

By

Published : Sep 19, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 3:43 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने 'यंग इंडिया के बोल' (Young India ke Bol) प्रोग्राम को रविवार झारखंड स्टेट हेड क्वार्टर में लॉन्च किया. इस मौके पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव, झारखंड के सोशल मीडिया इंचार्ज अभय तिवारी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत, संगठन को मजबूत बनाने का लिया संकल्प

इस प्रोग्राम के मकसद को लेकर उन्होंने बताया कि इसके जरिए युवाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराया जा रहा है. जहां वह देश की स्थिति, समस्या और समाधान को लेकर अपनी बातों को रख सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस प्रदेश के होनहार वक्ताओं को एक मंच दे रही है. जिसके माध्यम से वह अपनी बात रख सकेंगे और जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को जन-जन तक पहुंचा सकेंगे.

जानकारी देते झारखंड यूथ कांग्रेस अध्यक्ष

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के हर राज्य से चयनित होने वाले 5-5 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 14 नवंबर को नई दिल्ली में हिस्सा लेंगे. जिसमे जीतने वाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा, जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में सभी मुख्यालय में इसे लॉन्च किया जाएगा और जिला स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को गूगल फॉर्म के माध्यम से इसमे आवेदन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने इस कार्यक्रम को लॉन्च करते हुऐ कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस इस प्लेटफार्म के जरिए युवाओं को मौका देना चाहती है ताकि वो अपनी बातें देश के सामने रख सके. प्रवक्ताओं के चयन में उनकी काबिलियत, कांग्रेस विचारधारा और बोलने की शैली को देखा जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी, जिसकी आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2021 है.

इसे भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस का 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम, बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं को बोलने का मिलेगा मंच

दूसरे चरण में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को बुलाकर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और इसमे जीतने वाले पहले 5 लोगों को जिला प्रवक्ता तत्काल नियुक्त किया जाएगा. साथ ही दूसरे चरण में अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों की प्रदेश स्तर पर फिर से भाषण प्रतियोगिता होगी और उसमें पहले 5 प्रतिभागियों को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा.

यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित एक भाषण प्रतियोगिता है. जिसके माध्यम से भविष्य के वक्ताओं की तलाश की जा रही है. 2020 में भी यंग इंडिया के बोल के माध्यम से पूरे देश से प्रतिभागी चुन कर आए थे. जिन्हें अलग-अलग स्तर पर पार्टी ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी और उन्ही में से कुछ लोग वर्तमान में राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर भी हैं. इसके साथ ही यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता साथियों का चयन करेंगे.

Last Updated : Sep 19, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details