झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची यूनिवर्सिटी के वीसी से मिला युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन - रांची में यूथ कांग्रेस

युवा कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति से मुलाकात की. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई बाधित न हो, इसे लेकर उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन उनको सौंपा.

youth congress meet ru vc
वीसी को ज्ञापन सौंपते यूथ कांग्रेस के नेता

By

Published : Dec 3, 2020, 5:40 PM IST

रांचीः आरयू से सेवानिवृत्त हो रहे प्रचार्यों, प्रोफेसरों और कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को युवा कांग्रेस ने कुलपति से मुलाकात की. अपनी मांगों के समर्थन में उन्होंने वीसी को ज्ञापन सौंपा.

युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रौशन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति रमेश पांडे से मुलाकात की और ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि पूरा देश कोरोना जैसे त्रासदी का सामना कर रहा है. रांची विश्वविद्यालय प्रधानाध्यापकों, प्रोफेसरों और कर्मचारियों की गंभीर कमी से जूझ रहा है. तत्काल में इनकी नियुक्ति प्रक्रिया की संभावना नगन्य है. झारखंड सरकार ने चिकित्सकों की सेवानृवित की सीमा बढ़ाकर 67 वर्ष कर दी है.

ऐसे में रांची विश्वविद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रधानाध्यपकों, प्रोफेसरों और कर्मचारियों को 2 वर्ष या यथासंभव अधिकतम सेवा विस्तार दी जाए. जिससे विश्वविद्यालय में वर्तमान में पठन-पाठन की व्यवस्था बाधित न हो और जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त हो. प्रतिनिधिमंडल में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार, त्रिपुरा प्रभारी राजेश कुमार सन्नी, राष्ट्रीय सचिव रेयाज अहमद, जनसेवक कुमार रौशन, अंकित सिंह, शिवम तिवारी, ऋषि कुमार, शशि राज मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details