रांची: झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को कार्यकारिणी बैठक की, जिसमें मुख्य रूप से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव झारखंड प्रभारी इमरान अली और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव, तमाम प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि, बीजेपी के किसान पंचायत पर साधा निशाना
इस दौरान बेरमो और दुमका इलेक्शन के कार्यों की समीक्षा की गई और आने वाले समय में झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही राज्य के युवाओं की परेशानी और उनके विकास को लेकर महागठबंधन की सरकार द्वारा युवाओं के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं. उनको प्रदेश और जिला से लेकर प्रखंड लेवल तक युवाओं तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई है.
इसके साथ ही कोरोना संक्रमण काल में जिस तरह से सरकार ने प्रवासियों को राज्य में वापस लाकर रोजगार देने का काम किया. महामारी के दौर में संगठन द्वारा जरूरतमंदों के लिए कदम उठाए गए. इसको लेकर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही जनता के बीच यह संदेश पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया कि गठबंधन सरकार हर मुश्किल घड़ी में राज्य की जनता और युवाओं के साथ खड़ी है और आनेवाले समय में सरकार ने जो युवाओं को वादा किया है, उसे पूरा करने का प्रयास कर रही है.