रांची: राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र के तेतर टोली के रहने वाले शिव मुंडा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार देर शाम की बतायी जा रही है. परिजनों के अनुसार शिवम अपनी मां पर जल्द शादी के लिए दबाव दे रहा था. मां ने उसकी शादी कराने से इनकार कर दिया, इसी कारण से उसने अपने कमरे में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. शिवम के मां के बयान पर बरियातू थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
रिश्तेदार की हो गई थी मौत, मिट्टी देने गए थे परिजन
शिवम के एक रिश्तेदार की गुरुवार को मौत हो गई थी, पंचमी देवी ने बेटे शिवम से कहा कि वह मिट्टी देने के लिए चला जाए लेकिन उसने इनकार कर दिया. इसके बाद पंचमी देवी अपनी बेटियों के साथ खुद ही मिट्टी देने के लिए चली गई. घर पर शिवम ही था, शाम चार बजे सभी मिट्टी देकर घर लौटे. इसके बाद पंचमी देवी घर का काम करने में जुट गई. इसी दौरान शिवम ने अपनी मां से कहा कि वह खुदकुशी कर लेगा. यह कहते हुए वह अपने कमरे में गया और दरवाजे को बंद कर दिया. मां और बहनें दौड़ते हुए उसके कमरे के पास गई. आवाज लगायी, दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया. इस दौरान शिवम ने पंखा में फंदा लगाकर झूल गया. दरवाजा तोड़कर परिजन कमरे में घुसे और आनन-फानन में उसे रिम्स ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.