रांचीः लापुंग थाना क्षेत्र के रायटोली में मधुमक्खी पालन करने वाले सुजीत कुमार नामक एक 17 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मझौलिया गांव का रहने वाला था. साथ में रहने वाले अशोक भगत जब वापस आए तो सुजीत घर में नहीं मिला. अशोक भगत 1998 से ही गांव के सहयोगियों के साथ मिलकर मधुमखी पालन लापुंग क्षेत्र में करते आ रहे हैं.
मधुमक्खी पालन करने वाले युवक ने की आत्महत्या, बिहार के मझौलिया गांव का था निवासी - रांची न्यूज
रांची में मधुमक्खी पालन करने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक सुजीत कुमार की उम्र 17 साल थी. सुजीत बिहार के मझौलिया गांव का रहने वाला था. फिलहाल उसके आत्महत्या के कारणों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
युवक ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ें-करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, निर्माणाधीन मनरेगा कूप के पास मिला शव
इधर, ग्रामीणों के साथ में खोजबीन की गई तो पाया कि गांव से बाहर सितंबर राय के कुएं के बाहर चप्पल पड़ा मिला जिससे लोगों को शक हुआ तो कुएं में छानबीन की जहां युवक का शव डूबा हुआ था. वहीं, आज सुबह लापुंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कुएं से निकाल कर थाने ले गई. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.