रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सूरज मुंडा नाम का युवक निगम में अस्थाई मजदूर के रुप में कार्य करता था. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
रांची में निगम के अस्थाई कर्मचारी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - रांची में आत्महत्या का मामला
रांची में नगर निगम का अस्थाई कर्मचारी ने घर में आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:रांची में 'रश्मि रॉकेट' फिल्म की शूटिंग शुरू, अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही हैं मुख्य भूमिका
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को सूरज शाम 5 बजे काम से वापस घर लौटा और मां से खाना मांगकर खाया. इसके बाद सूरज घर में था. कुछ देर बाद एक महिला सूरज को खोजते हुए घर आई, जब वो घर में गई तो सूरज को मृत पाई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. जांच के क्रम में पुलिस ने देखा कि सूरज के कलाई पर जख्म के निशान थे. पुलिस खुदकुशी की वजह तलाशने में जुट चुकी है और उसके नगर निगम के परिचित मजदूरों से पूछताछ भी कर रही है.