झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: लॉकडाउन में मस्ती पड़ी भारी, सैनिटाइजर लगाकर पुलिस ने नशेड़ियों को धोया - रांची में कोरोना वायरस

रांची में लॉकडाउन के दौरान मस्ती कर रहे कुछ युवकों की पुलिस ने जमकर धुनाई की. रांची एसडीओ लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Youth beaten in ranchi lockdown
लॉकडाउन में मस्ती पड़ी भारी

By

Published : Mar 25, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 8:54 PM IST

रांची: लॉकडाउन के दौरान सड़क पर मजमा लगाकर नशा कर रहे कुछ युवकों की जमकर पिटाई की गई. रांची एसडीओ लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर मजमा लगा रहे हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ा रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

क्या है मामला

पीएम मोदी सहित, सभी सीएम, डॉक्टर, अधिकारी लगातार आम लोगों से कोरेना के खतरे को देखते हुए घर में रहने की मन्नतें कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को तो ऐसा लगता है कि लॉकडाउन उनके लिए पिकनिक मनाने का दिन है. ऐसे ही कुछ लोगों की राजधानी रांची में जबरदस्त पिटाई की गई. रांची के हरमू इलाके में लॉकडाउन के दौरान गांजा की मस्ती ले रहे कुछ नशेड़ियों की जमकर पिटाई हुई. पिटाई करने के बाद एसडीओ लोकेश मिश्रा ने अपने पुलिसकर्मियों के हाथ सेनेटाइजर्स से साफ करवाए और उन्हें आगे बढ़ने को कहा.

ये भी पढ़ें:राजधानी में रसोई गैस के लिए मारामारी, ऑटो को निशाना बना रहे हैं लोग, वितरक परेशान

किसी ने फोन पर दी थी सूचना

जानकारी के अनुसार, हरमू इलाके में रहने वाली कुछ महिलाओं ने रांची एसडीओ को फोन पर यह शिकायत की थी कि इलाके में कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान भी एक जगह जमा होते हैं और सब मिलकर एक साथ नशा करते हैं. इसी सूचना पर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने सुखदेव नगर थाने की टीम के साथ रेड किया और सभी नशा करने वालों को रंगे हाथ धर दबोचा. इस दौरान नशे के हाल में कुछ लोग पुलिस से भिड़ गए, जिसके बाद उनकी पिटाई की गई.

Last Updated : Mar 25, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details