झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रतिबंधित मांस खाने का आरोप लगाकर युवक को पीटा, मारपीट में फटा युवक का सिर - criminals beaten youth in ranchi

रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में घर लौट रहे युवक से प्रतिंबंधित मांस खाने के आरोप में मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इससे संबंधित मामला दर्ज करा दिया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और कह रही है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

tupudana, तुपुदाना
ओपी का बोर्ड

By

Published : May 12, 2020, 9:57 PM IST

रांची: जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्टेशन की ओर से घर लौट रहे युवक से प्रतिंबंधित मांस खाने के आरोप में मारपीट का मामला सामने आया है. इससे बालसिरिंग निवासी सुनील कच्छप का सिर फट गया. इसे लेकर सुनील कच्छप ने सोमवार को तुपुदाना ओपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जिन लोगों के खिलाफ सुनील ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है, उसमें गांव के ही बबलू गोप, सुमेर गोप, पंकज गोप, उमेश गोप, कृष्णा गोप, चरका गोप, अमित गोप, विवेक सिंह का नाम शामिल है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीते रविववार को बालसिरिंग स्टेशन की तरफ से घर लौटने के दौरान अचानक आरोपियों ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद कहा कि तम्हे गांव में रहने नहीं देंगे, गांव से मारकर भगा देंगे. उस समय सभी आरोपी नशे में धुत थे. मारपीट के दौरान सुनील कच्छप के सिर में चोट लगी है. किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंचा लेकिन पीड़ित का कहना है कि घर से निकलने नहीं दिया जा रहा था, सोमवार को चोर- छिपे निकलकर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया.


ये भी पढ़ें-गर्भवती महिला के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार ने सौंपा जवाब

इधर, सोमवार को डुमरी तुपुदाना से घर लौट रहे दो लोगों के साथ मारपीट का एक और केस तुपुदाना ओपी में दर्ज किया गया है. यह केस सुनील कच्छप के भाई अनिल कच्छप ने दर्ज कराई है. इस केस में भी वहीं लोग आरोपी हैं, जो सुनील से मारपीट करने में शामिल थे. एफआईआर में बताया गया है कि सोमवार की देर शाम अपने दोस्त अमर मुंडा और महादेव कच्छप के साथ घर लौट रहे थे. तभी बालसिरिंग टंगरा के नजदीक रोककर पंकज गोप, अमित गोप, बबलू गोप, पवन गोप, विनोद गोप, सुरेश गोप, बबना गोप, सोनी गोप, दिलू गोप व अन्य लोगों ने रास्ते में रोककर मारपीट की.

इसी दौरान हो-हंगामा सुनकर आस-पास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे, तो इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए आकाश आइंद के साथ भी मारपीट की गई. मारपीट में आकाश आइंद का सिर फट गया, अमर मुंडा का पर्स छिन लिया गया. आरोपियों ने जाते समय धमकी देते हुए कहा कि कल जैसे तुम्हारे भाई को मारा था उसी तरह सबको मारा जाएगा. वरना जैसे रहने कहते हैं उस तरह रहना होगा नहीं तो सबको गांव से भगा देंगे. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details