रांची: जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्टेशन की ओर से घर लौट रहे युवक से प्रतिंबंधित मांस खाने के आरोप में मारपीट का मामला सामने आया है. इससे बालसिरिंग निवासी सुनील कच्छप का सिर फट गया. इसे लेकर सुनील कच्छप ने सोमवार को तुपुदाना ओपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जिन लोगों के खिलाफ सुनील ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है, उसमें गांव के ही बबलू गोप, सुमेर गोप, पंकज गोप, उमेश गोप, कृष्णा गोप, चरका गोप, अमित गोप, विवेक सिंह का नाम शामिल है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीते रविववार को बालसिरिंग स्टेशन की तरफ से घर लौटने के दौरान अचानक आरोपियों ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद कहा कि तम्हे गांव में रहने नहीं देंगे, गांव से मारकर भगा देंगे. उस समय सभी आरोपी नशे में धुत थे. मारपीट के दौरान सुनील कच्छप के सिर में चोट लगी है. किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंचा लेकिन पीड़ित का कहना है कि घर से निकलने नहीं दिया जा रहा था, सोमवार को चोर- छिपे निकलकर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें-गर्भवती महिला के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार ने सौंपा जवाब