रांची: राजधानी स्थित आड्रे हाउस में 21 से 23 फरवरी तक राज्य सरकार के खेलकूद कला और संस्कृति विभाग और मिशन ब्लू फाउंडेशन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में युवा सदन का आयोजन किया जा रहा है. इस सदन में झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों से युवाओं का चयन किया जाएगा.
युवा सांसद को आमंत्रित किया जाएगा
बता दें कि सदन के संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के रूप में किसी युवा सांसद को आमंत्रित किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि युवा सांसद अनुराग ठाकुर को इसके लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पलामू में सड़क दुर्घटना में हर सप्ताह 5 लोगों की जाती है जान, ज्यादातर युवा हो रहे शिकार
संस्था करेगी खर्च
21, 22 और 23 फरवरी को रांची स्थित आड्रे हाउस में एक अनूठा आयोजन किया जा रहा है. युवा सदन थीम से झारखंड सरकार के खेलकूद, कला और संस्कृति विभाग के अलावे मिशन ब्लू फाउंडेशन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बंगाल की एमपी नुसरत जहां, हिमाचल प्रदेश के अनुराग ठाकुर के अलावे झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया जा रहा है. इस अनूठे कार्यक्रम में 5 से 10 फरवरी तक 4 सदस्य ज्यूरी की देखरेख में निशुल्क प्रशिक्षण और आवासीय व्यवस्था की जाएगी और आने-जाने का खर्च भी संस्था की तरफ से ही दिया जाएगा.