रांची: जिला के नरकोपी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया. महिला ने नरकोपी थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
क्या है पूरा मामला
रांची: जिला के नरकोपी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया. महिला ने नरकोपी थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
क्या है पूरा मामला
महिला ने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी की देर रात आकोरी युवक रियाजुल ने उसके पति के मोबाइल पर फोन किया और घर से बाहर बुलाया. जब वह बाहर निकली तो उससे जबरदस्ती खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वह चिल्लाने लगी. अवाज सुनकर उसके पति घर से बाहर निकले. पति के बाहर आते ही युवक वहां से भाग निकला. महिला ने बताया कि उसके पति घर से बाहर मजदूरी करने जाते हैं और वह घर में अकेले रहती है. कुछ दिन पहले भी आरोपी युवक के चाचा ने उसे घर में अकेले पाकर छेड़खानी की थी. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसके डर से वह चुप रही. जब दुष्कर्म की बात महिला के घर वालों ने आरोपी के घर वालों से कही तो उसके पिता ने उनसे अभद्र व्यवहार किया. इसके साथ ही तीनों ने मिलकर महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़े-कैबिनेट के बाद राजभवन ने लगाई JPSC की नई नियमावली पर मुहर, अधिसूचना जारी
घटना की जानकारी मिलते ही नरकोपी थाना प्रभारी संजय कुमार यादव पुलिस बर के साथ आरोपी के घर पहुंचे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. कोरोना जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.