रांची: राजधानी के एदलहातू के एक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक का शव कांके थाना क्षेत्र स्थित चौरी बस्ती के बगल नदी के पास से सुबह बरामद हुआ है. युवक की पहचान अजय मुंडा के रूप में हुई है. अजय मुंडा का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बरामद हुआ है. अजय के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-रांची: जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दो पिस्टल और खोखा बरामद
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार अजय मुंडा जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था. सोमवार की शाम को घर से निकला था. जिसके बाद मंगलवार की सुबह पुलिस ने अजय मुंडा की मां को फोटो दिखाया तो उसकी मां ने पहचान की. मां ने कहा कि वह उसका बेटा है. इस मामले में आंशका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में उसकी हत्या की गई है. हालांकि अजय की हत्या किस वजह से की गई है, इसके पीछे की सही वजह सामने नहीं आया है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बोतल और पत्थर के कूचकर हत्या की गई है.
बता दें कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची शव की पहचान अजय मुंडा के रूप में की गई. फिलहाल घटना की छानबीन जारी है. पुलिस ने मृतक के पास से मोबाइल बरामद किया है. इस मोबाइल से केस का उद्भेदन बहुत जल्द कर लेने का दावा पुलिस ने किया है.