झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पत्नी से लड़ाई के बाद युवक ने लगाई फांसी, पेड़ से लटकता हुआ मिला शव - रांची में युवक ने फांसी लगायी

राजधानी के चान्हो थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद के बाद खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है.

young-man-hanged-after-fighting-with-wife
पत्नी से लड़ाई के बाद युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Nov 13, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 2:47 PM IST

रांची: राजधानी के चान्हो थाना क्षेत्र के नेओपा गांव में तीस साल के युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. मृतक का नाम कुलदीप लकड़ा बताया जा रहा है जो रघुनाथ गांव का निवासी है. सूचना मिले के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढे़ं- Double murder: रांची में डबल मर्डर से सनसनी, तुपुदाना से मिला युवक और युवती का शव

पत्नी से विवाद के बाद खुदकुशी का शक

स्थानीय लोगों के मुताबिक कुलदीप लकड़ा का उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. ग्रामीणों के अनुसार आज सुबह जब वो टहलने के लिए घर से निकले तो देखा कि कुलदीप का शव पेड़ से लटक रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक अनुसंधान के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा. बता दें कि कुलदीप के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं. कुलदीप की मौत के बाद उसके परिवार में मातम है.

पंडरा में भी मिला था युवक का शव

इससे पहले रांची के पंडरा में भी एक युवक का संदिग्ध हालत में बस में लटका हुआ मिला था. युवक के भी खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है. लेकिन शव की स्थिति को देखते हुए आत्महत्या की थ्योरी पर शक जताया है. इस मामले में भी परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Nov 13, 2021, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details