झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के रिंग रोड में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया बाइक को आग के हवाले - Daladali Chowk of Ratu police station area

रांची में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है. सड़क पार करने के दौरान एक युवक के बाइक की चपेट में आने के कारण ये हादसा हुआ. दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने बाइक में आग लगाकर सड़क जाम कर दिया

young-man-died-in-road-accident-in-ranchi
रिंग रोड में सड़क हादसा

By

Published : Apr 23, 2022, 8:25 AM IST

रांची:राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के दलादली चौक पर सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है. हादसा सड़क पार करते वक्त एक युवक की बाइक की चपेट में आने के कारण हुआ. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बाइक में आग लगाकर सड़क जाम कर दिया. दुर्घटना में एक दूसरा युवक घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


ये भी पढ़ें:- रामगढ़ में सड़क हादसाः ऑटो और पिकअप वैन में टक्कर, एक की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

कैसे हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार रिंग रोड पर तेज गति से बाइक सवार गुजर रहा था. उसी दौरान सड़क पार कर रहा एक युवक बाइक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार भी बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया और रिंग रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक रिंग रोड में शराब की कई दुकानें खुल गई है जो अवैध रूप से शराब भी पिलाते हैं. इन्हीं वजहों से यहां लगातार हादसे हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने शराब दुकान बंद करवाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

पुलिस ने मामला करवाया शांत: मौके पर पहुंची रातू पुलिस की टीम ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत करवा कर जाम हटाया. पुलिस की तरफ से स्थानीय लोगों को यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही रिंग रोड के किनारे शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के इस आश्वासन के बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए और जाम को हटाया. जिसके बाद कई घटों से रिंग रोड में फंसे वाहनों को वहां से निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details